भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चलाई जा रही बॉयोटेक किसान परियोजना के अंतर्गत, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली के सहयोग से फारमर बॉयोटेक किसान हब, ग़ाज़ियाबाद में पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम (21-25 मई 2019) हुआ, जिसका समापन समारोह भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में डॉ रश्मि अग्रवाल, डीन ऑफ एडुकेशन, आई ए आर आई, नई दिल्ली एव डॉ जगपाल सिंह, सचिव फारमर संस्था ग़ाज़ियाबाद के हाथो प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के नेमाटोलॉजी, पैथोलॉजी, ब्लु ग्रीन एलगी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग का पांच जिलोंहापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, ग़ाज़ियाबाद से सम्मिलित 50 किसानों द्वारा प्रदर्शन अभ्यागमन कराया गया। डॉ रश्मि अग्रवाल ने फारमर संस्था द्वारा किसानों के लियेजैविक कृषि आदान के उत्पादन एवं उपयोगविषय पर पाँच दिवसीए प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की और लाभान्वित किसानों से आग्रह किया कि वे अन्य किसान भाइयों को भी जैविक खेती करने के लिए प्रेरित करें। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के डॉ जे पी शर्मा, सयुंक्त निर्देशक, कृषि प्रसार प्रधान वैज्ञानिक डॉ वाई वी सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ लवलीन शुक्ला, डॉ आर आर बर्मन का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। फारमर संस्था के सचिव डॉ जगपाल सिंह ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी वैज्ञानिको, किसान भाइयों और अन्य सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया और अनुरोध किया कि आने वाले समय में किसानों के लिए अन्य विषयों पर भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाए।