दिनाँक 24 अप्रैल, 2019 को बॉयोटेक किसान हब, ग़ाज़ियाबाद एवं कृषि विज्ञान केंद्र, हापुड़ द्वारा गांव कनिया कल्याण पुर में “इन सीटू जैव अवक्रमण द्वारा खाद के रूप गन्ने की फसल के अवशेषों का उपयोग” विषय पर एक दिवसीय कृषक प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हापुड़ जिले के लगभग 50 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रगतिशील किसान रमेश चंद्र रहे। डॉ जगपाल सिंह- मुख्य अन्वेषक, बॉयोटेक किसान हब, फारमर, ग़ाज़ियाबाद, ने किसानों को खेती के उन्नत तरीके जैसे गुणवत्तापूर्ण बीज का प्रयोग, जैविक आदान का प्रयोग तथा समय के अनुसार उचित रसायनों के प्रयोग की महत्त्व बताया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि फारमर संस्था, ग़ाज़ियाबाद किसानों के लिए दिन रात प्रयत्नशील है और मई माह में जैविक आदान उत्पादन एवं प्रयोग पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, फारमर संस्था में होने जा रहा है जिसमें इच्छुक किसान भाग ले सकते हैं। डॉ अशोक सेंगर, कृषि विज्ञान केंद्र, हापुड़ ने समय पर मिट्टी की जांच कराने तथा उससे होने वाले फायदों से किसानों को अवगत कराया । डॉ अशोक मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र, हापुड़, ने गन्ने की खेती करने के उत्तम तरीकों से किसानों को अवगत करवाया। इस मौके पर उपस्थित पशु पालन विभाग के अध्यक्ष डॉ कोमल सिंह ने फसल एवं फॉर्म प्रबंधन में पशु पालन का महत्व बताया। अंत में किसान श्री हर नारायण सिंह एवं गुड्ड प्रधान ने फारमर संस्था द्वारा किसानों के हित के लिये किय जा रहे प्रयासों की सराहना की एवं फारमर संस्था एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का प्रक्षेत्र दिवस के आयोजन एवं भाग लेने का धन्यवाद किया।