13 दिसंबर, 2018 को केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, मेरठ एवं बॉयोटेक-किसान हब, फारमर ग़ाज़ियाबाद के अंतर्गत एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस अमरपुर गांव, जिला मेरठ में मनाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक कुमार चौहान, वैज्ञानिक, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, मेरठ ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एसo.केo. चक्रवर्ती, निर्देशक, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला एवं डॉ मनोज कुमार, संयुक्त निर्देशक, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, मेरठ रहे। इस कार्यक्रम में डॉ जगपाल सिंह, मुख्य अन्वेषक, फारमर बॉयोटेक- किसान हब, ग़ाज़ियाबाद एवं डॉ मयंक कुमार राय, प्राध्यापक एवं अध्यक्ष, के वी के, गौतमबुद्ध नगर, डॉ अनंत कुमार, के वी के, ग़ाज़ियाबाद, डॉ अशोक सिंह, के वी के, हापुड़, डॉ वी के गुप्ता, एवं डॉ इस्लाम अहमद, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, मेरठ भी उपस्थित रहे। आयोजन में डॉ चक्रवर्ती ने कृषि की उत्तम पद्धतियाँ व आधुनिक कृषि तकनीक- कीट मुक्त नेट हॉउस में गुणवत्तायुक्त आलू के बीजो के उत्पादन के विषय की विस्तृत जानकारी किसानों को दी। इस अवसर पर डॉ जगपाल सिंह एवं डॉ मयंक कुमार रॉय ने सरकार द्वारा किसानों के हित में जारी की गई बॉयोटेक किसान योजना की विस्तृत जानकारी भी दी। इस आयोजन मे उपस्थित वैज्ञानिको द्वारा खेतो का भृमण तथा कीट मुक्त नेट हॉउस में आलू के गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन टेक्नोलॉजी का निरक्षण भी किया गया। यह कार्यक्रम किसान प्रदीप सिंह प्रधान के यहाँ सम्पन्न हुआ तथा इस कार्यक्रम में 100 से अधिक अन्य किसानों ने भाग लिया।