फारमर संस्था द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पैदा की गई जैविक उतपादो की विपणन एवं उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को सीधे सप्लाई का; जैविक विपणन कंपनी के माध्यम से एक कार्यक्रम बनाया जिसके तहत फारमर संस्था की देखरेख में किसान जैविक खेती करेगे और उनकी फसल को विपणन कंपनी पूर्व निर्धारित दामो पर खेतो से फसल उठाएगी जिससे किसानों को उनकी फसलो का अधिक एवं उचित मूल्य प्राप्त होगा एवं उपभोक्ताओं को भी स्वस्थ वर्धक जैविक उत्पाद उचित मूल्य पर प्राप्त होंगे। फारमर संस्था ने इस विषय पर एक गोष्ठी बॉयोटेक किसान हब, ग़ाज़ियाबाद में मार्च 2019, को आयोजित की जिसमें ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ एव मेरठ के लगभग 50 किसानों ने भाग लिया।
फारमर संस्था के सचिव डॉ जगपाल सिंह एवं जैविक खेती कंपनी के निर्देशक श्री रजनेश सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेख से किसानों को अवगत कराया। प्रगतिशील किसानो ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं इसमें सम्मलित होने की सहमति जताई ओर विभिन्न प्रकार की सब्जियों के मूल्यों का निर्धारण करने की दिशा में चर्चा की, आशा करते हैं कि आगामी मौसम में इस कर्यक्रम से ग़ाज़ियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़ एवं मेरठ के लगभग 50 किसानों को सीधे तौर पर लाभ पहुचेगा। किसानों ने फारमर संस्था द्वारा की गई इस पहल का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस आर राव, डिपार्टमेंट ऑफ बॉयोटेक्नोलॉजी, गवर्नमेंट, ऑफ़ इंडिया रहे।